राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह के बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां पश्चिमी दिल्ली के कर्मपुरा इलाके में एक डीटीसी बस और कार में भिडंत हो गई. इस दौरान भिडंत में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद आसपास के लोगों की मदद से उसे नजदीक के अस्पताल भर्ती करवाया गया है. उधर, पुलिस एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे की घटना है.