Delhi News: एम्स में एक सुरक्षा गार्ड ईमानदारी की मिसाल बन गया है. बिहार के एक पूर्व विधायक को सूटकेस में रखे एक लाख रुपये लौटाने में मदद की. पूर्व विधायक ने अस्पताल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को एक पत्र लिखकर इसकी तारीफ की है.
पूर्व विधायक अनिल कुमार ने अपने पत्र में सुरक्षा गार्ड अमरनाथ रजक को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सूटकेस में रखा सारा सामान सही सलामत है. एम्स प्रशासन ने भी रजक के इस कदम की सराहना की है.
दरअसल, कुमार 27 फरवरी को राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में इलाज कराने आये थे और अपना सूटकेस वहीं भूल गए थे. रजक ने वह सूटकेस देखा और उसके मालिक का पता लगाने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने इसे सुरक्षा कंट्रोल रूम को सौंप दिया.