राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां गुस्से में आकर एक शख्स ने अपने 2 साल के बेटे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. उसके बाद आरोपी पिता ने भी तीसरी मंजिल से छलांग लग दी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को पुलिस को फोन पर सूचना मिली की दो लोग तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से बात कर वारदात की वजह पता लगाने में जुट गई. पिता ने अपने बेटे को तीसरी मंजिल से नीचे क्यों फेंका इसकी वजह नहीं चल पाई है. फिलहाल, दोनों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.