Delhi News: राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह (attempts self-immolation) करने की कोशिश की. घटना में एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए. खबर है कि 35 साल के अभिनय गुप्ता (Abhinay Gupta) ने फतेहपुर बेरी इलाके में शुक्रवार रात झगड़े के बाद अपने घर के एक कमरे में खुद को आग लगा ली. घटना में उसकी पत्नी और मां आग बुझाने की कोशिश में झुलस गईं. इस घटना में अभिनय गुप्ता का बेटा रिहान और 8 महीने का बेटा शिवान भी मामूली रूप से जल गए हैं. वे सभी एक ही कमरे में थे.
पुलिस के मुताबिक अभिनय गुप्ता और उसकी मां को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. वहीं पत्नी और उसके बच्चों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे मामूली रूप से जले हैं.
यह भी पढ़ें: Jaipur Murder: हथौड़े से मारकर ताई की हत्या, फिर शव के टुकड़े-टुकड़े...सनकी भतीजा गिरफ्तार