Delhi News: दिल्ली में जगह जगह लगे CCTV की मदद से एक बड़ी वारदात (murder) देखने को मिली है. दिल्ली के टाकिया काले खां इलाके में अंतरधार्मिक विवाह (inter-religious marriage) करने पर 29 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आजतक की खबर के मुताबिक वारदात 12 जून की रात की है.
यह भी देखें: PUBG का गेम हारा तो नाबालिग ने की आत्महत्या, भाइयों ने बनाया था मजाक
CCTV वीडियो में देख सकते हैं कुछ बदमाश एक शख्स को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारते हैं और तब तक मारते हैं जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती. इसके बाद आरोपी आसानी से लोगों को धमकाते हुए मौके से फरार हो जाते हैं. पुलिस ने इस वारदात के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.