Delhi News: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में गिने जाने वाले पश्चिम विहार में बीते महीने एक युवक के आंखों में मिर्च स्प्रे कर 50 लाख की लूट को अंजाम दिया गया था. अब इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने इसकी गुत्थी सुलझा ली है.
शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने इस लूट का फंडाफोड़ करते हुए सभी 6 आरोपियों को दिल्ली और राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लुटे गए 20 लाख रुपए और करीब 7 लाख के आभूषण भी बरामद किये.
क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि आरोपियों की पहचान मिथुन सैनी , सोनू, अनिल, रानू प्रकाश, गजानंद और समय सिंह के रूप में हुई है. साथ ही लूट में प्रयोग की गई ऑटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से अधिकांश की पहले भी कई मामलों में संलिप्तता रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूरे प्लान के तहत लूट को अंजाम दिया था. पूछताछ में आरोपियों ने अपने पूरे प्लान और वारदात में शामिल आरोपियों का खुलासा कर दिया, जिसके बाद राजस्थान से भी आरोपियों को पकड़ कर उनके कब्जे से ज्वैलरी बरामद की गई.’
बता दें बीते 17 जनवरी को पश्चिम विहार के सरेआम डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. वारदात में एक युवक के आंखो में मिर्च स्प्रे कर उससे मारपीट की गई थी और करीब 50 लाख रुपए लूट लिए गए थे.