दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी (Mangolpuri) में दिनदहाड़े चाकूबाजी से सनसनी फैल गई. दो गुटों के झगड़े में अरमान नाम के युवक की जान चली गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात को मंगोलपुरी K-ब्लॉक में कुछ हमलावरों ने अंजाम दिया.
पुलिस ने मृतक की पहचान मंगोलपुरी के रहने वाले अरमान के तौर पर की है, वहीं घायल लोगों में दोनों पक्षों के चार लोग शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी शाहरुख, सैफ और विनीत को गिरफ्तार कर लिया है. चाकूबाजी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, इसलिए यहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक अरमान और घायल फरदीन और मोंटी मंगोलपुरी के रहने वाले हैं. दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार को बाइक टच होने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. पहली बार झगड़ा होने पर लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर झगड़ा शांत करा दिया था, लेकिन शाम को दोनों पक्ष एक बार फिर से आमने-सामने हो गए. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला बोल दिया.
ये भी पढे़ं: Racist attack in US: 'भुगतने पड़ेंगे परिणाम, वापस लौट जाओ'...भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद से नस्लीय भेदभाव