दिल्ली (Delhi) में खराब होती आबोहवा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सभी प्राइमरी स्कूल (Primary School) को बंद करने का फैसला किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने ये ऐलान किया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑड-ईवन स्कीम (Odd-Even Scheme) पर भी विचार कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution: 450 के ऊपर पहुंचा दिल्ली का AQI, फिर शुरू हुआ पाबंदियों का दौर...
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) को रोकने के लिए हम हर जरूरी उपाय कर रहे हैं. ऐसे में कल से यानी 05 नवंबर से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही कक्षा 5वीं के ऊपर की क्लासेज के लिए सभी आउटडोर एक्टिविटीज (Outdoor Activities) को भी बंद किया जा रहा है. इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहनों पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सांप ने काटा तो आया गुस्सा, बच्चे ने दांत से काटकर जान से मार डाला
बता दें कि AQI 450 पार करने के बाद दिल्ली में GRAP 4 लागू हो गया है. ऐसे में राजधानी में स्कूलों को बंद करने की मांग उठने लगी थी. ताकि बच्चों को प्रदूषण से होने वाली किसी भी तरह की बीमारी से बचाया जा सके. इसके साथ ही दफ्तरों में भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) को प्रमोट करने की मांग हो रही है.