Delhi News: दिल्ली के वसंत कुंज (Vasant Kunj) इलाके में आवारा कुत्तों के हमले के संदिग्ध मामलों में दो नाबालिग भाइयों की मौत (Two minor brothers died in the attack of stray dogs) हो गई. मृतकों की पहचान 7 साल के आनंद और 5 साल के आदित्य के रूप में की गई है. ये दोनों भाई सिंधी बस्ती इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहते थे.
पुलिस के मुताबिक 10 मार्च को आनंद के लापता होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस दल और बच्चे के परिवार ने साथ मिलकर तलाश शुरू की. झुग्गी बस्ती से सटे जंगल में दो घंटे की तलाश के बाद बच्चे का शव मिला. दो दिन बाद यानी 12 मार्च को आनंद का छोटा भाई आदित्य अपने चचेरे भाई चंदन के साथ शौच के लिए उसी जंगल क्षेत्र में गया था, आवारा कुत्तों के हमले में आदित्य बुरी तरह घायल हो गया, बाद में उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Harassment In Public Transports: देश के 37% लोगों ने झेला है पब्लिक ट्रांसपोर्ट में उत्पीड़न!