दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) से गिरफ्तार आतंकियों जगजीत (terrorists Jagjit) और नौशाद (Naushad) की निशानदेही पर पुलिस ने भलस्वा डेयरी स्थित मकान से जो शव बरामद किया है, उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है. आतंकियों ने इस व्यक्ति की हत्या करीब 25 दिन पहले की थी, लेकिन शव को ठिकाने नहीं लगा पाए थे. वहीं जब शव से बदबू उठा तो आरोपियों ने उसके तीन टुकड़े किए और पास के मार्केट से फ्रिज खरीद कर उसमें रख दिया था. लेकिन फ्रिज में तकनीकी दिक्कत होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाए. अब पुलिस फ्रिज की जांच करने के लिए डीलर के पास पहुंची है.
इसी के साथ पता किया जा रहा है कि आरोपियों ने किस हथियार से शव के टुकड़े किए थे.पुलिस ये पता करने का प्रयास कर रही है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वह कौन है? पुलिस को अंदेशा है कि भलस्वा डेयरी स्थित मकान से तीन टुकड़ों में मिला शव किसी बड़े गैंगस्टर का हो सकता है.पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए 14 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है.