दिल्ली (delhi) के नारायणा औद्योगिक क्षेत्र (Naraina industrial area) में एक गुटखा फैक्टरी (Gutkha factory) में लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर का करोलबाग स्थित बीएलके अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद आप नेता दुर्गेश पाठक ने बयान दिया है कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. फैक्टरी में दो लिफ्ट लगा है। एक लिफ्ट से सामान ढोया जाता है वहीं दूसरे का इस्तेमाल कर्मचारियों के लिए किया जाता है.बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के जाने वाले लिफ्ट से सामान ले जाया जा रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ
मृत कर्मचारियों की शिनाख्त कुलवंत सिंह(30), दीपक कुमार(26) व सन्नी(33) के रूप में हुई है. तीनों इंद्रपुरी के रहने वाले थे. जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब पौने छह बजे की है. उनके मुताबिक नारायणा औद्योगिक क्षेत्र के ए ब्लाक स्थित एक फैक्ट्ररी के लिफ्ट टूटने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही दमकल विभाग व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया.लिफ्ट में फंसे चार लोगों को बाहर निकालकर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत मृत घोषित कर दिया