देश कि राजधानी दिल्ली में चार लड़कों ने एक नाबालिग की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने सिगरेट के लिए 10 रुपये देने से इनकार कर दिया. ये घटना दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में सोमवार को घटी. मंगलवार को 17 साल के नाबिलग का शव मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया.
ये भी पढ़ें:Viral Video: CM ममता बनर्जी का नया 'अवतार', सामूहिक शादी में किया जबरदस्त डांस
CCTV से हुआ खुलासा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को रामजस स्कूल के पास एक शव मिला था. शव की पहचान आंनद पर्वत के रहने वाले विजय के तौर पर हुई है. उसके पेट में चाकू से वार के निशान थे. सीसीटीवी की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा. चार आरोपियों में से एक आरोपी प्रवीन मजदूरी का काम करता है. जबकि जतिन ड्राइवर है और अजय सेल्समैन है. चौथा आरोपी सोनू टेलर मास्टर है. हत्या के चारों आरोपी बालिग हैं.