Delhi News: लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से जन जीवन बेहाल हो रहा है. बारिश कहर बनकर बरस रही है. भारी बारिश के बीच हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज (Hathinikund Barrage, Haryana) से पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में यमुना नदी के खतरे के निशान (Danger Signs Of Yamuna River) को पार हो चुका है.
दिल्ली में यमुना नदी (Yamuna River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे में 11 जुलाई को उत्तर रेलवे ने पुराने यमुना पुल (Old Yamuna Bridge) पर रेल यातायात (Rail Traffic) सुबह 06.00 बजे से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. बता दें, यमुना के लोहे वाले पुल को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद किया गया. ट्रेन की आवाजाही भी रोक दी गई है.
ये भी पढ़ें : Weather Update: उत्तर भारत में बारिश से 37 लोगों की मौत, PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से लिया जायजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जलभराव की स्थिति और यमुना के बढ़ते स्तर पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि अब तक बाढ़ का कोई खतरा नहीं है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और जरूरत पड़ने पर राहत शिविरों में स्थानांतरित करने के लिए 41,000 लोगों की पहचान की गई है.
वहीं, राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि लोगों को खादर (बाढ़ के मैदान) क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और संबंधित जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रत्येक जिलाधिकारी को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. सभी टीम तैयार हैं. खादर क्षेत्रों के लोगों को सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया गया है, जहां उनके रहने और भोजन की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री स्वयं पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.''
दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की प्राथमिक कक्षाएं मंगलवार को निलंबित रहेंगी क्योंकि आईएमडी ने एक बार फिर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.