Delhi Night Curfew: दिल्ली में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 5वीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टियां रहेंगी. ओमिक्रॉन की बढ़ती टेंशन और कोरोना की तेज रफ्तार के बीच दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन का ऐलान किया है. इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं होगी. इसका मतलब साफ है कि सर्दियों के मौसम में 15 दिनों तक बच्चे छुट्टियों का लुत्फ उठा सकेंगे.
बता दें कि राजधानी में कोरोना और ओमिक्रॉन की दहशत को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू भी लगाया है.
ये भी पढ़ें| UP Election 2022: पंचायती राज मंत्री बोले- योगी की सरकार दोबारा बनी तो ओवैसी जनेऊ धारण कर राम नाम जपेंगे