दिल्ली (Delhi) में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब संसद भवन (Parliament House) में भी 400 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित (more than 400 people infected) मिल हैं. 6 और 7 जनवरी को संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट हुआ था, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20,181 नए मामले और 7 मौतें दर्ज किये गए हैं. कोरोना के फैलाव से निपटने के लिए शहर में वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खोलने के आदेश के साथ ही कई पाबंदियां लगाई गई हैं.