Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) का कहर जारी है. दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बाइक सवार कारोबारी की मांझा फंसने से गर्दन कट गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कारोबारी विपिन (Vipin Kumar) शुक्रवार को अपने परिवार के साथ बाइक (bike) से राखी का त्योहार मनाने बहन के घर लोनी जा रहा था. उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी भी थीं. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
बता दें दिल्ली में चाइनीज मांझे से पिछले कुछ दिनों में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले जोमैटो (Zomato) फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो चुकी है. वहीं बीते रविवार को ही जगतपुरी में चाइनीज मांझे से 22 वर्षीय छात्र अभिनव भी घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: 15 Aug Alert : दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, 2000 जिंदा कारतूस समेत 6 आरोपी अरेस्ट
दिल्ली में चाइनीज मांझा बैन है, इसके बावजूद इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. चाइनीज मांझे का इस्तेमाल पतंग (kite) उड़ाने में किया जाता है, जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और मकर संक्रांति जैसे त्यौहारो पर पतंगबाजी का शौक लोगों में जुनून की हद तक दिखाई देता है.