Saffron Flags and Posters in JNU: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर से विवादों (Controversy) में घिरता नजर आ रहा है. हाल में नॉनवेज (Non-veg) को लेकर हुए बवाल के बाद अब हिंदू सेना (Hindu Sena) के कार्यकर्ताओं ने JNU कैंपस के बाहर भगवा झंडे (Saffron flag in JNU) लगा दिए हैं. जिस पर भगवा जेएनयू (Bhagwa JNU) लिखा गया है. इसके अलावा जेएनयू कैंपस के आसपास भगवा झंडे लगाए गए हैं.
बता दें कि ये घटना तब हुई है जब हाल ही में JNU में दो छात्र संगठनों में हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प के बाद परिसर के आसपास लगे भगवा झंडो ने जेएनयू में फिर हलचल बढ़ा दी हैं.
लेफ्ट और ABVP के बीच हिंसक झड़प का फिर अड्डा बना JNU, क्यों हुआ विवाद ?
बता दें रामनवमी पर छात्रों के दो समूहों के बीच संघर्ष के मामले में केंद्र सरकार ने JNU प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है, वहीं विश्वविद्यालय के छात्र संघ ने मामले में किसी हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई वाले आयोग से स्वतंत्र न्यायिक जांच कराने की मांग की है.