Terrorist Training: शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक दोनों आतंकी ट्रेनिग लेने के लिए पाकिस्तान (Pakistan ) जाने की फिराक में थे. इन दो लोगों को पुलिस ने लाल किले के पास से पकड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से एक तमिलनाडु (Tamil Nadu) और दूसरा महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: Jaishankar on Pakistan: पाकिस्तानी आतंक पर जयशंकर ने दिया ठोककर जवाब- क्यों आलोचना नहीं करते यूरोपीय देश?
News 18 की खबर के मुताबिक दोनों को कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान जाना था. ये पहले जम्मू जाने वाले थे और वहां उन्हें कोई रिसीव करता. इनके पास से हथियार बरामद हुए है. ये दोनों अंसार गजबत उल हिन्द (Ansar Gajabat ul Hind) से जुड़े हैं.