दिल्ली में जिम मालिक की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि ईस्ट दिल्ली (East Delhi) में स्थित एनर्जी जिम (Energie Gym) के मालिक महेंद्र अग्रवाल (Mahendra Agarwal) को उनके ऑफिस में जाकर तीन लोगों ने शुक्रवार को गोली मारी है. सूत्रों के मुताबिक कुल तीन गोली महेंद्र पर चलाई गई, जिसमें एक गोली उनके सिर पर लगी.
ये भी देखे:ये क्या बोल गईं Uma Bharti! MP में कहा- राम भक्ति पर नहीं है BJP का कॉपीराइट
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
महेंद्र अग्रवाल (mahedra agrwal) अपनी जिम के ऑफिस में काम कर रहे थे. इसी दौरान तीन बदमाश आए और शुक्रवार की रात आठ बजे उन पर गोली चला दी. महेंद्र अग्रवाल की हत्या के बाद पुलिस जिम पहुंच गई है. इस पूरे मामले में पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार (preet vihar) थाने की टीम और स्पेशल स्टाफ जांच कर रही है. इसके अलावा दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की पड़ताल कर रही है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.
ये भी पढ़े:1 जनवरी 2023 से बंद हो रहे हैं वाटर हीटर्स, जानें क्यों हो रहा ऐसा?