दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 पिस्तौल बरामद की हैं. बुधवार को अधिकारियों ने इस अभियान की जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुभाष वरकड़े (31), अब्दुल कलाम (25) और दीपक बारेला (24) के रूप में हुई है.
विशेष पुलिस आयुक्त एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार तस्करी से जुड़ी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं.
खबर है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.
Telangana Assembly Election: तेलंगाना में वोटिंग के बीच कांग्रेस और BRS कार्यकर्ताओं में झड़प