दिल्ली पुलिस(delhi police) ने हाल ही में एक ऐसे साइबर गिरोह (cyber gang) का पर्दाफाश किया है, जो कि सितारों के नाम पर ठगी करता था. यह ठग आलिया भट्ट, एमएस धोनी,(ms dhoni) अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर(sonam kapoor), सचिन तेंदुलकर, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), शिल्पा शेट्टी और अन्य हस्तियों के नाम पर बैंकों से अब तक 50 लाख रुपये से ज्यादा का फ्रॉड कर चुका है.
ये भी देखे: 'पैसों के लालच में वादा तोड़ा, तुम सबसे बड़े घोटालेबाज' महाठग का केजरीवाल पर आरोप
सितारो के नाम पर ठगी
दरअसल यह गैंग फिल्मी सितारों की पहचान और बाकी अन्य फर्जी डिटेल का बैंकों में इस्तेमाल करता था. फ्रॉड के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये ठग बड़ी-बड़ी हस्तियों के फर्जी पैन कार्ड(PAN card) का इस्तेमाल करके बैंकों को लाखों रुपये का चूना लगाते थे.
ये भी पढ़े: राज ठाकरे के करीबी नेता संदीप देशपांडे पर लाठी-डंडों से हमला, अस्पताल में भर्ती