राजधानी दिल्ली के शहादरा इलाके में पुलिस ने महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में नौ लोगों को पकड़ा है. अब तक सात महिलाओं की गिरफ्तारी के साथ दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगों की पहचान की गई है. पुलिस के मुताबिक महिला के साथ ये व्यवहार पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया. पीड़ित महिला शादीशुदा है. उसका एक बच्चा भी है. पुलिस ने जानकारी दी है कि महिला की शिकायत पर गैंगरेप और दूसरी धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया है कि महिला के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का पड़ा था. बाद में उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी, जिसकी वजह से लड़के के परिवार वालों को लगता था कि वजह यही महिला है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस मामले की इस एंगल से जांच कर रही है. उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात की और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है. उन्होंने पीड़िता के हवाले से बताया गया कि जब गैंगरेप की घटना हो रही थी तो वहां सात महिलाएं मौजूद थी और वही लड़कों को उकसा रही थी.