दिल्ली को नया पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) मिल गया है. अर्धसैनिक बल आईटीबीपी (ITBP) के प्रमुख संजय अरोड़ा दिल्ली के नई पुलिस कमिश्नर होंगे. संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) मौजूदा कमिश्नर राकेश अस्थाना की जगह लेंगे. संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर के 1988-बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अरोड़ा को पिछले साल अगस्त में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का DG नियुक्त किया गया था। संजय अरोड़ा 1 अगस्त को दिल्ली कमिश्नर का पद भार ग्रहण करेंगे.
संजय अरोड़ा को अद्धसैनिक बल में काम करने का लंबा अनुभव है। आईटीबीपी का चीफ रहने से पहले संजय अरोड़ा सीआरपीएफ में स्पेशल डीजी रह चुके हैं। संजय अरोड़ा देश के उन चुनिंदा आईपीएस में से हैं जो किसी अर्द्धसैनिक बल में डेप्युटेशन पर कमांडेंट की पोस्ट पर आए थे। अरोड़ा 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में डेप्युटेशन पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सेवा दी थी। संजय अरोड़ा 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाल चुके हैं।
सीनियर आईपीएस संजय अरोड़ा ने एक ट्रेनर के रूप में भी ITBP में उल्लेखनीय योगदान दे चुके हैं। साल 2000 से 2002 तक आईटीबीपी एकेडमी, मसूरी, उत्तराखंड में कमांडेंट (ट्रेनिंग) के तौर पर सेवारत रहे। संजय अरोड़ा को आईटीबीपी में चीन मामलों का जानकार माना जाता है।
संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. आईपीएस में शामिल होने के बाद, उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में कई पदों पर कार्य किया. वह स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी भी रहे. जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी. इसके लिए संजय अरोड़ा को मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया.
1991 में, अरोड़ा ने एनएसजी की तरफ से ट्रेनिंग लेने के बाद लिट्टे की गतिविधियों के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) के गठन में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने तमिलनाडु के अलग अलग जिलों में एसपी के रूप में भी कार्य किया.