दिल्ली में एक रेस्तरां में अवैध गतिविधियों का वीडियो रिकार्ड कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में रेस्तरां के मालिक और दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, हेड कांस्टेबल नवीन को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि मंगोलपुरी में हरियाणा मैत्री भवन के पास 'यारों दा अड्डा' नामक बार एवं रेस्तरां में लड़कियों से अश्लील डांस कराया जा रहा है और हरियाणा की अवैध शराब परोसी जा रही है.
ये भी पढ़े:प्रयागराज में नहाने के दौरान बहे कई लोग, गंगा नदीं से 6 शव बरामद
इसके बाद दो हेड कांस्टेबल को रेकी करने के लिए भेजा गया. जब कांस्टेबल वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, तब रेस्तरां के एक कर्मचारी ने पुलिस का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और मारपीट की. घायल हुए हेड कांस्टेबल का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.