Crime in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपराध चरम पर है. लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हैरान कर देने वाली आपराधिक घटना सामने आ रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने चौकसी दिखाई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राजधानी के रानी बाग (Ranibagh) इलाके से लूटपाट करने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है.
लूट की घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश में था लुटेरा
पुलिस ने बीट पेट्रोलिंग के दौरान लुटेरे को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह एक लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने के बाद भाग रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक लुटेरे पास से हथियार भी मिला है. इसका वीडियो भी दिल्ली पुलिस ने जारी किया है.