Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने राजधानी के तिलक नगर में एक कार शोरूम में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है. वहीं, हिमांशु भाऊ गैंग के एक शूटर का एनकाउंटर के साथ गैंग के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया है कि हिमांशु भाऊ गैंग के एक्टिव मेंबर अभिषेक उर्फ चूरन को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इन आरोपियों ने बीते 6 मई को तिलक नगर में स्थित फ्यूजन कार शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं. हमलावरों ने यहां पर 20-25 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें कुल मिलाकर 7 लोग घायल हुए.
घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में केतन नाम के शूटर को अरेस्ट किया था, जिसने बताया था कि ये हमला हिमांशु भाऊ के कहने पर किया गया था. पूछताछ में बताया था कि इस हमले का मकसद सिर्फ डर फैलाना था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद हुए हैं.