Farmers Protest: 13 फरवरी को दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने विस्तृत यातायात एडवाइजरी जारी की है. अतिरिक्त सीपी ट्रैफिक, पूर्वी रेंज दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी सीमाओं पर सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है और वे 24 घंटे मौजूद रहेंगे...अगर गाजीपुर बॉर्डर पर आवाजाही हुई तो उसे पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा, दिल्ली से आने वाले यातायात के लिए एक उचित डायवर्जन योजना बनाई गई है... हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं.''
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत! भतीजी के लिए कोर्ट ने...
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ने लोगों से अपील की है कि वो मंगलवार को दिल्ली से पंजाब व पंजाब से दिल्ली मार्ग पर आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें...साथ ही किसी तरह की समस्या आने पर तुरंत डायल-112 पर मदद लेने की भी अपील की है. बता दें कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली से सटे बॉर्डर पर सुरक्षाबल तैनात हैं.
दिल्ली से पानीपत की तरफ : हलदाना बॉर्डर से आगे मार्ग अवरूद्ध होने पर यह रहेगा रूट-दिल्ली से मुरथल होते हुए गन्नौर चौक, गन्नौर के नमस्ते चौक से गांव गुमड़, कैलाना, खानपुर से गोहाना होते हुए पानीपत.