राजधानी दिल्ली में सड़क पर पुलिस से हाथापाई ( scuffle with police ) का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां देवली मोड़ ( Deoli Mor ) पर सुबह-सुबह ट्रैफिक खुलवाने गए पुलिसकर्मी को एक युवती और युवक ने बेरहमी से पीटा. युवक ने तो पुलिसकर्मी का गिरेबां पकड़ लिया. किसी तरह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत किया.
दरअसल, मामला सुबह 10 बजे का बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवली मोड पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी को रोकता है. इस स्कूटी पर 3 लोग सवार थे. टीआई के रोकने पर स्कूटी सवार लड़की भड़क उठती है, और पुलिसकर्मी से ही उलझ पड़ती है. लड़की टीआई पर हाथ भी छोड़ती है. इसके बाद धक्का-मुक्की होती है और युवती नीचे गिर पड़ती है.
ये भी देखें- Delhi: जामिया की इलेक्ट्रिक पार्किंग में भयंकर आग...10 कारें, 80 ई-रिक्शा जलकर राख
वीडियो देखकर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर किसी की भी गलती हो, तो कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है. शिकायत करनी चाहिए थी, लेकिन जिस तरह से रोड पर एक पुलिसकर्मी को पीटा गया है यह काफी गलत है.