दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके से एक हैरान करने वाली वीडियो सामने आया जहां तेज रफ्तार कार ने दिल्ली पुलिस के एक जवान को टक्कर मार दी. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बैरिकेड लगाकर पुलिस वाहनों की तलाश कर रही थी.
इसी दौरान एक तेज रफ्तार ब्लैक कार आई और टक्कर मार दी. इस रफ्तार के बाद दिल्ली पुलिस का जवान काफी देर हवा में रहने के बाद दूर जाकर गिरा. ये घटना 24-25 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है.
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया.
कई यूजर्स ने कार चालक के खिलाफ सख्ती से निपटने की बात कही और पुलिस के जवान के प्रति सहानुभूति जताई.