मामूली राहत के बाद एक बार फिर दिल्ली-NCR में प्रदूषण (Pollution) का ग्राफ बढ़ा है. SAFAR की मानें तो शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 303 दर्ज किया गया जो बेहद खराब कैटेगरी में है. गुरुवार को अलीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 364, आनंद विहार में 344, गुरुग्राम (Gururgram) में 239 और नोएडा में AQI 329 दर्ज किया गया. Air standard agencies ने अगले 24 घंटे में दिल्ली की हवा और जहरीली होने की आशंका जताई है. पूर्वानुमान जताया गया कि उत्तर-पश्चिम दिशा से पराली का धुआं दिल्ली पहुंचेगा. प्रदूषण के साथ ही दिल्लीवासियों को धुंध की दोहरी मार भी झेलनी पड़ सकती है.
स्काईमेट एजेंसी ने आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी के बीच कई इलाकों में स्कूलों औरर कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. केरल और रायलसीमा के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.