Delhi pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर में सुधार होता नहीं दिख रहा. रविवार को भी राजधानी में AQI 407 दर्ज किया गया, जिसके बाद GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे स्टेज को लागू करने का फैसला लिया गया है. जिसके तहत दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों को बैन कर दिया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़ें: Viral Video: मनोकामना पूरी करने के चक्कर में हाथी की मूर्ति के नीचे फंसा शख्स...देखें वीडियो
अगर कोई भी GRAP के नियम का उल्लंघन करता मिलता है तो उस पर 20,000 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा. यह पाबंदी 9 दिसंबर तक लागू रहेगी, इसके बाद प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा कर आगे का फैसला लिया जाएगा. इसके पहले नवंबर में भी वाहनों के प्रवेश और परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.