Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. इस बीच दिल्ली के कालिंदी कुंज का एक ड्रोन से लिया गया वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि यमुना नदी की सतह पर जहरीला झाग बना हुआ है.
प्रारंभिक तौर पर यमुना में इस झाग की वजह यमुना में नालों और सीवरेज के पानी के साथ आ रहा कैमिकल है. ऐसे में छठ पूजा की शुरुआत हो गई है.
यमुना में डुबकी लगाने और यमुना किनारे छठ मनाने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.
Delhi Pollution: प्रदूषण का उड़ान पर असर, ढाई घंटे तक कोशिश के बाद जयपुर डायवर्ट हुआ विमान
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने यमुना घाट पर डी-फोमिंग कार्य का निरीक्षण करने के लिए कालिंदी कुंज यमुना घाट का दौरा किया.
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा, "1200 ऐसे घाट बनाए हैं जो कि यमुना के किनारे नहीं है। हमने कोशिश की है ज्यादा तर लोगों को अपने घर के आसपास ही छठ घाट मिल जाए उन्हें यमुना तक ना आना परे... कलिंदी कुंज बराज के पास झाग इसलिए उत्पन्न होती क्योंकि यहां बराज से उच्चाई से पानी गिरता है जिस कारण से झाग होती है। यहां की झाग हानिकारक नहीं है। हम प्रयास कर रहे हैं कि फूड क्वालिटी केमिकल का छिड़काव करके फोम को खत्म कर दें