Delhi Pollution: दिल्ली में ग्रैप 3 लगाए जाने के बावजूद ट्रकों और दूसरे व्यावसायिक वाहनों का आना नहीं रुक रहा है जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, कैलाश गहलोत और गोपाल राय दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रकों की एंट्री रोकते हुए दिखे. इस दौरान एक ट्रक ने जबरन गुरुग्राम सीमा से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश किया जहां दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ट्रकों और वाहनों का निरीक्षण कर रहे थे. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचकर दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध का निरीक्षण किया
दिल्ली में शुक्रवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. अशोक विहार में AQI 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 464 है