Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. इसके बाद GRAP-3 लागू कर दिया गया है. गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 तक पहुंच गया जिसके बाद सांस लेना भी दूभर हो गया. इसको देखते हुए सीएक्यूएम की मीटिंग के बाद ग्रैप-3 को लागू करने का निर्णय लिया गया. ग्रैप-3 की पाबंदिया लगने के बाद दिल्ली में कमर्शियल वाहनों और ट्रकों की एंट्री पर रोक लग गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली में अगले 15 दिनों में हवा की स्थिति खराब बनी रहेगी. कुछ ऐसा ही हाल नोएडा और ग्रेटर नोएडा का भी है जहां हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है
GRAP-3 लागू होने के बाद अब दिल्ली में गैर-आवश्यक निर्माणकार्य और तोड़फोड़ बंद कर दिया गया है. इसके अलावा BS-III पेट्रोल और BS-VI डीजल वाहनों के लिए दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. राज्य परिवहन विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गए हैं
Delhi में अगले 2 दिन 5वीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल, प्रदूषण के चलते सरकार का फैसला