जहरीली हवा से जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए गुरुवार का दिन बड़ी राहत (Relief) लेकर आया. SAFAR के मुताबिक दिल्ली (Delhi) का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air quality index) 145 रिकॉर्ड किया गया जो बुधवार को 339 दर्ज हुआ था. मौसम विभाग के मुताबिक हवा में आया सुधार आसपास के इलाकों में हुई बारिश की वजह से संभव हो सका है. नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 228, गाजियाबाद में 297 और गुरुग्राम में AQI 218 दर्ज हुआ.
मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान जताया है जिसके बाद दमघोंटू हवा से थोड़ी और राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, ये भी कहा गया कि हवा में आए सुधार की स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली.
UP News: मथुरा में गड्ढे में फंसी सीएम योगी के काफिले की गाड़ी, अधिकारियों में मची अफरा-तफरी
वहीं पहाड़ों पर गुरुवार को ताजा बर्फबारी देखने को मिली. ये नजारा हिमाचल के काजा शहर का है जहां दूर-दूर तक बर्फ की चादर बिछी दिखी. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्द का हवा का दौर शुरू होने का भी अनुमान जताया गया है.