Delhi Pollution: दिल्ली की सुबह एक बार फिर स्मॉग की चादर ओढ़े नजर आ रही है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है. ये वीडियो सुबह 7 बजे अक्षरधाम और NH-24 की है जहां देखा जा सकता है कि हर तरफ धुंध छाई हुई है.
शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 316 दर्ज किया गया. आनंद विहार में आज सुबह एक्यूआई 316 दर्ज किया गया. वहीं बाकी के इलाकों की बात करें तो आईटीओ और लोधी रोड में हवा का स्तर 307 और 224 रहा. RK पुरम में एक्यूआई 330 रिकॉर्ड किया गया.
एनसीआर के इलाकों में आज एक्यूआई 300 के अंदर देखा गया है. नोएडा में ये 241 रहा, ग्रेटर नोएडा में 246, गाजियाबाद में 246 और गुरुग्राम में 222 रहा. हालांकि फरीदाबाद में प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई. यहां शनिवार को AQI 168 दर्ज किया गया
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की 'बेहद खराब' स्थिति बरकार, कई इलाकों में AQI 400 के पार