दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण लगातार अपने खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. जिसके कारण दिल्ली में लोग साफ हवा के लिए तरस रहे हैं.दिल्ली के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक हालात में पहुंच गई है और इसके कारण दिल्ली-एनसीआर के आसमान धुंध की मोटी चादर नज़र आ रही है.दिल्ली का हाल आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं, धुंध की चादर इतनी मोटी है कि एक निश्चित दूरी के बाद इमारतें भी दिखाई नहीं दे रही हैं. इस स्थिति ने चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इससे सड़क दुर्घटनाएं होने की भी संभावना बढ़ गयी है.
सिग्नेचर ब्रिज,अक्षरधाम और इंडियन गेट सहित दिल्ली के अलग इलाकों में हालात लगभग एक जैसी ही हैं.कई इंटरनेट यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोस शेयर किए हैं किए और कहा 'कि यह एक आपातकालीन स्थिति है और वे नहीं जानते कि इससे कैसे निपटें'
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution: पॉल्यूशन से जूझ रही दिल्ली, उपराज्यपाल से मिले गोपाल राय, कर दी ये बड़ी मांग
दिल्ली सरकार ने हालात की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक आपात बैठक बुलाई है. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम पांच बजे तक 402 हो गया था, जो इस पूरे मौसम में अभी तक सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. बता दें कि बुधवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 364, मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 था. निर्माण कार्यों पर रोक और सडक़ों किनारे पानी के छिडकाव के बावजूद हरियाणा के जींद में हवा जहरीली बनी हुई है. जींद का एक्यूआई गुरुवार को 416 दर्ज किया गया, जिसके चलते वातावरण पूरे दिन धुएं जैसा रहा.