Delhi Polution: पहाड़ों (mountains) पर हो रही बर्फबारी (snowfall) के असर से उत्तर भारत (North India) के राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिससे मैदानी इलाकों के तापमान में कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. बीते 2-3 दिन में ठंड काफी बढ़ गई है. पूरे सप्ताह तेज गति से चल रही हवाओं ने देश की राजधानी को राहत की सांस लेने का मौका दिया थालेकिन अब एक बार फिर हवा में क्वालिटी काफी खराब हो गई है. दिल्ली की हवा अब खुलकर सांस लेने लायक नहीं बची है. हालांकि, नवंबर के शुरुआती 15 दिनों की तुलना में प्रदूषण के स्तर में कमी जरूर आई है. दिल्ली में आनंद विहार में AQI 362, अलीपुर में AQI 320,आईटीओ में AQI 299 दर्ज की गई है.