Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है.
प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली फायर सर्विसेज ने दिल्ली सरकार से हाथ मिलाया है। राष्ट्रीय राजधानी के हॉटस्पॉट इलाकों में दमकल की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "हम हर साल मदद करते थे इस साल भी कर रहे हैं। आज सुबह से हमने पानी का छिड़काव शुरू किया है। हमने 13 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, हमारा मुख्य फोकस वो रहेगा. दिवाली के समय पर आग भी बहुत लगती है. हमारे पास जो भी गाड़ियां बच रही हैं, हम उन्हें इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी 11 गाड़ियां काम पर लगी हैं"
Delhi Pollution: दिल्ली के 5वीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद, 6-12 के स्टूडेंट्स करेंगे ऑनलाइन क्लास