लगातार तीसरे दिन दिल्ली-NCR की हवा में मामूली सुधार देखने को मिला है. मंगलवार को दिल्ली (Delhi) का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 321 रिकॉर्ड किया जो बीते दिनों की तुलना में बेहतर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की मानें तो अशोक विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 367, अलीपुर में 358, बवाना में 381 और IGI एयरपोर्ट में AQI 314 दर्ज हुआ. तेज हवाओं के चलते भले ही दिल्ली-NCR की हवा सांस लेने लायक हुई हो लेकिन AQI अभी भी खराब कैटेगरी में बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी हवा की गुणवत्ता में सुधार होने का अनुमान जताया गया है. हवा में हुए मामूली सुधार के चलते दिल्ली-NCR में लगाई गई पाबंदियों में ढील दी गई है, इसी कड़ी में बुधवार से दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है साथ ही सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश को भी वापस ले लिया गया है.
मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हल्की बारिश का अनुमान जताया है जिससे जाहिर तौर पर प्रदूषण के स्तर में और गिरावट आएगी. वहीं कश्मीर में बर्फबारी और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है जिसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा.