Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दमघोटू आबोहवा से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है. दिल्लीवासी पिछले कुछ दिनों से जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी रहा. सीपीसीबी के मुताबिक प्रदूषण से राहत मिलने की फिलहाल संभावना नहीं है. जिन 13 जगहों को प्रदूषण के ख्याल से हॉप स्पॉट कहा गया है. उनमें द्वारका सेक्टर आठ, पंजाबी बाग, मुंडका, नेहरू नगर, आनंद विहार, आइजीआइ एयरपोर्ट और आरके पुरम शामिल हैं. आइजीआइ एयरपोर्ट सहित 13 इलाकों में एयर इंडेक्स करीब 450 रिकॉर्ड किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें: Punjab News: अमृतसर में एएसआई की गोली मारकर हत्या, पुलिस का आया ये बयान
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बारिश की वजह से प्रदूषण से राहत मिली थी, लेकिन पराली जलाने और आतिशबाजी की वजह से प्रदूषण फिर से दिल्ली वालों की सांसों पर भारी हो गया है.