Delhi Pollution: सर्दी का समय आते ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) की समस्या आम हो जाती है. इसकी एक मुख्य वजह दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली जलाने को बताया जाता है.
इस कड़ी में अब एक बार फिर दिल्लीवासियों को सांसों की तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दिल्ली से सटे पंजाब में पराली जलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
अमृतसर में पराली जलाने की तस्वीरें समाने आई
इस कड़ी में अमृतसर (Amritsar) के ददुआना गांव से गुरुवार को एक खेत में पराली जलाने की तस्वीरें समाने आई हैं. तस्वीरों में आप साफ तौर पर पराली से होने वाले टॉकस्कि धुएं को देख सकते हैं.
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय ने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए 28 विभागों के साथ मिल कर एक तत्कालीन योजना बनाने के लिए बैठकें की थी.
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election: अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में आदिवासियों के साथ खाया खाना