Delhi Air Pollution : लगातार तीन दिन दिल्ली (Delhi) की हवा में मामूली सुधार देखने को मिला लेकिन बुधवार को एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air quality index) बढ़कर 339 पर पहुंच गया जो मंगलवार को 321 रिकॉर्ड किया गया था. बुधवार से दिल्ली में एक बार फिर प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं. इसके अलावा गुरुग्राम (Gurugram) में AQI 338, द्वारका में 385, नरेला में 380, आनंद विहार में 323 और नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 371 दर्ज हुआ. राहत की बात ये है कि मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिनों के बारिश का अलर्ट जारी किया है जो प्रदूषण के स्तर को घटाने में मददगार साबित होगी. वहीं इस हफ्ते दिल्ली-NCR में कोहरा रहने का भी अनुमान जताया गया है. '
बात अगर उत्तर भारत की करें तो हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी अगले एक-दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश की बात कही गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान, उत्तराखंड में भी बारिश के आसार जताए गए हैं. उत्तराखंड में बर्फबारी का अनुमान है जिसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा.