Delhi pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और मंत्री आतिशी ने प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली में 'कृत्रिम(Artificial) बारिश' की गुंजाइश पर चर्चा के लिए बुधवार शाम IIT कानपुर की एक टीम के साथ बैठक की.
ये भी देखें : Punjab News: पराली को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों को एनजीटी ने भेजा नोटिस
बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की संभावना को लेकर आज IIT कानपुर की टीम के साथ एक बैठक हुई... आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कल वे सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजेंगे। अगर कल हमें उनका प्रस्ताव मिलता है, तो हम इसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे... उनका (IIT कानपुर) अनुमान है कि 20-21 नवंबर को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए, हमने उनसे कल एक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है और फिर हम इसे अदालत के समक्ष पेश करेंगे... यदि 20-21 नवंबर को बादल छाए रहेंगे और सभी अनुमति प्राप्त हो जाएंगी तो इस प्रक्रिया को किया जाएगा...''