Delhi Pollution Update : दिल्ली में हवा बेहद गंभीर स्थिति में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार सुबह कहा है कि दिल्ली में औसत वायुगुणवत्ता 400 से ऊपर है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार द्वारका में AQI 486 और IGI एयरपोर्ट पर 480 दर्ज किया गया है। आया नगर में 464 और जहांगीरपुरी में वायु की गुणवत्ता 464 रिकॉर्ड की गई है.
जानकारों के मुताबिक अगले 15 दिनों तक दिल्ली का औसत एक्यूआई में सुधार की उम्मीद नहीं है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में ही बना रहेगा
दिल्ली के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक हालात में पहुंच गई है और इसके कारण दिल्ली-एनसीआर के आसमान धुंध की मोटी चादर नज़र आ रही है.दिल्ली का हाल आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं, धुंध की चादर इतनी मोटी है कि एक निश्चित दूरी के बाद इमारतें भी दिखाई नहीं दे रही हैं. इस स्थिति ने चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इससे सड़क दुर्घटनाएं होने की भी संभावना बढ़ गयी है.
सिग्नेचर ब्रिज,अक्षरधाम और इंडियन गेट सहित दिल्ली के अलग इलाकों में हालात लगभग एक जैसी ही हैं.कई इंटरनेट यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोस शेयर किए हैं किए और कहा 'कि यह एक आपातकालीन स्थिति है और वे नहीं जानते कि इससे कैसे निपटें'
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली वाले त्रस्त, औसतन AQI 450 के पार, देखें वीडियो