हर गुजरते दिन के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा बिगड़ती जा रही है. मंगलवार को दिल्ली का Air Quality Index 236 दर्ज किया गया. दिल्ली के पूसा में मंगलवार को AQI 315 रहा जबकि राजधानी में 22 जगहों पर हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब और 11 जगहों पर ये सामान्य रहा.
फरीदाबाद में AQI 179, गाजियाबाद में 218, ग्रेटर नोएडा में 248, गुरुग्राम में 158 और नोएडा में 170 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन ने ये जानकारी दी. अनुमान जताया गया है कि दिल्ली में अगले 6 दिनों तक प्रदूषण खराब स्तर पर ही बरकरार रहेगा.
अगले छह दिनों के लिए प्रेडिक्शन है कि इस दौरान पॉल्यूशन खराब से बेहद खराब कैटेगरी में भी शिफ्ट हो सकता है. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही सांस के मरीजों के लिए दिक्कतें खड़ी हो गई हैं और इसलिए ही अस्पताल एक्शन मोड में हैं. दिल्ली के अस्पतालों में सांस के मरीज़ों के लिए अलग OPD की तैयारी की जा रही है.