Delhi Rain: दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करें और GNCTD की ओर से उन्हें तत्काल उक्त मुआवजा प्रदान करें.
बता दें कि मानसून के दस्तक देने के बाद दिल्ली में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. इस बीच शहर में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. यही वजह है कि अब दिल्ली सरकार की ओर से उनके लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है.