Delhi rain: यमुना में आई बाढ़ से बेहाल दिल्ली-NCR में आज भी बारिश होने की उम्मीद है. 17 जुलाई को दिल्ली-NCR में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है.
वहीं दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों में भी पूरे हफ्ते बारिश देखने को मिलेगी. ऐसे में पहले से ही बाढ़ का संकट झेल रही दिल्लीवालों की टेंशन बढ़ सकती है.
दिल्ली के आईटीओ, कश्मीरी गेट समेत कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. ऐसे में बारिश की बौछारों का बोझ दिल्ली को फिर से डूबा सकता है.
Delhi Flood: दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना नदी में पानी, अगर बारिश हुई तो बढ़ेगी टेंशन!
वहीं आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.