शनिवार तड़के दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया. ठंडी हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. अब अगले दो से तीन दिन तक तापमान में कमी का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी, अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद रविवार को भी हल्की बारिश और फिर सोमवार को गरज के साथ बारिश का अनुमान है...जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक ही होने की संभावना है. हालांकि, 21 मार्च से एक बार फिर पारा चढ़ने और गर्मी बढ़ने का अनुमान जताया गया है.