Delhi Rain: गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में झमाझम बारिश (Rain) ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को वीकेंड की पूर्व संध्या पर खुश कर दिया है. शुक्रवार सुबह से ही बारिश के आसार नजर आ रहे थे और गाजियाबाद समेत कई जगहों पर बारिश शुरू भी हो गयी थी, लेकिन शाम होते होते दिल्ली के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. इससे इन इलाकों में मौसम सुहाना हो गया.
बारिश के लोगों ने राहत की सांस
बता दें कि दिल्ली में कुछ जगहों पर गुरुवार को हल्की बारिश हुई थी जिससे उमस और बढ़ गई थी. गर्मी और तापमान में बढोतरी से लोग काफी परेशान थे. वहीं, इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली कटौती की भी खबर आ रही थी. हालांकि अब बारिश के लोगों ने थोड़ी राहत जरूर दे दी है.